How to Apply for Death Certificate Online in Hindi :- मृत्यु प्रमाणपत्र एक जरुरी दस्तावेजो में से एक है. मृत्यु प्रमाण पत्र काफी सारे काम इसके बिना नहीं हो पाते है. जैसे इन्सुरेंस क्लेम करना हो या मरने वाले के अकाउंट से पैसे निकालने हो या पेंशन लेनी हो हर जगह मृत्यु प्रमाणपत्र चाहिए |
यदि मरने वाले ब्यक्ति का Death Certificate नहीं है तो आप क्लेम पास नहीं करवा सकते है ना ही मरने वाले के अकाउंट से पैसे निकला जा सकता है !
डेथ के बाद से 21 दिन के अंदर आप Death Certificate Online अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा !
अब भारत में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। मृत्यु प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज में से एक दस्ताबेज हैं !
Death Certificate के लाभ तथा विशेषताएं
- Death Certificate एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है।
- यह प्रमाण पत्र मृतक के रिश्तेदारों को सौपा जाता है।
- हर धर्म के नागरिक को अब यह प्रमाण पत्र बनवानाअनिवार्य कर दिया गया हैं !
- मृत्यु प्रमाण में मृतक की मृत्यु का कारण, तारीख आदि की जानकारी उपलब्ध होती है।
- अब सरकार द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
- Death के बाद से 21 दिन के अंदर आप Death Certificate Online अप्लाई कर सकते है
- इस प्रमाण पत्र के माध्यम से मृतक की संपत्ति नामांकित व्यक्ति को सौंपी जा सकती है, बीमा का क्लेम किया जा सकता है, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है आदि।
- यदि मृतक के परिवार ने 21 दिन के अंदर अंदर मृत्यु पंजीकरण नहीं करवाया है तो उन्हें जुर्माने का भुगतान करना होगा !
- यह शुल्क अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग हो सकते है।
- मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।
मृत्यु प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक का कोई मृतक रिश्तेदार होना चाहिए।
- मृतक का राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- शपथ पत्र
- पहचान पत्र
- आवेदन पत्र
मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाये-Death certificate kaise apply kare
Death Certificate ऑनलाइन भरने के लिए आपको सेंट्रल गवर्नमेंट की वेबसाइट पर जाना होगा,
मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाये और कहा से बनाये
- Death certificate apply आप Common Service Centres से भी apply कर सकते हैं ,
- मृत्यु प्रमाण पत्र आप ई डिस्ट्रिक्ट से भी अप्लाई कर सकते हैं,
- मृत्यु प्रमाण पत्र सिटीजन ई सार्थी पोर्टल से भी कर सकते हैं
- मृत्यु प्रमाण पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं !
इसे भी पढ़े >> Income Certificate kaise Banaye
"सिटीजन ई सार्थी पोर्टल से नया आईडी पासवर्ड कैसे बनाएं इसके ऊपर एक पोस्ट लिख चुका है जिससे आप पढ़ना चाहे तो ऊपर उसका लिंक दिया गया है !!"
मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?
मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे ;-
- सर्वप्रथम आपको एक अकाउंट बनाना होगा.
- मृत्यु प्रमाण पत्र फार्म भरे
- फार्म को अच्छे से चेक करके सेव कर दे ,
- इसके बाद प्रिंट करके उसके साथ ..
- साथ में एक एड्रेस प्रूफ लगा दे मरने वाले व्यक्ति का
- दो लोगों को गवाह बनाए (फैमिली वाले हो या अन्य कोई)
- फिर दोनों से डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाए,
- यहां से डाउनलोड करें...Click hear
- इसके बाद रजिस्ट्रार के यहां जाकर जमा कर दें
- जिसका एड्रेस फार्म के नीचे दिया होता है !
Death Certificate Download
आप जिस पोर्टल से इसे रजिस्टर किये है उसी पोर्टल से आप मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं इसका लिंक है Death Certificate Download UP
How to Get Death Certificate Online in India
Tags :-
death certificate check,
death certificate download,
death certificate form,
Death Certificate Online UP,
Death certificate online check,
Death Certificate UP,
Death Certificate Download UP,
Death Certificate Online UP,
how to apply for death certificate online,death certificate kaise apply kare,death certificate kaise banaye,death certificate kaise nikale maharashtra,death certificate kaise banaye rajasthan,death certificate kaise nikale,death certificate online,mrityu praman patra kaise banaye,mrityu praman patra kaise banaye 2020,मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाये,how to apply death certificate in crs portal,crsorgi.gov.in birth & death registration,crsorgi,
0 टिप्पणियाँ
Please Don't use wrong words!