UP Birth Certificate Online Registration| यूपी जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड | UP Jaman Praman Patra Apply Online|
उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र 2021,में बनवाना बहुत ही सरल होता जा रहा है जैसे कि आप घर बैठे ही UP Birth Certificate Online Registration कर सकते है !
Birth certificate online बनवाने के लिए आपको crsorgi.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा !
उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र 2021: में बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत होगी -
- आवेदक यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- माता पिता का आधार कार्ड
- पते का दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- माता पिता का व्यवसाय तथा पता
- जन्म तिथि
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि !
UP Birth Certificate के लाभ
- UP Birth Certificate Online Registration कराने के बाद सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकता है.
- यदि व्यक्ति के पास जन्म का प्रमाण होता है । तो वोटर आईडी कार्ड या स्कूल में प्रवेश पाने के लिए या सरकारी सेवाओं के पंजीकरण के लिए, विवाह के लिए आयु का प्रमाण देना होता है।या आधार कार्ड में करेक्शन करवाना होता है तो जन्म प्रमाण की जरूरत पढ़ती है !
- उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र 2021 में आप घर से ही अप्लाई कर सकते हैं!
UP Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Birth Certificate Online करने के लिए आपको इस लिंक Click US पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं !
सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से उसको रजिस्टर करना होगा
आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया आप जैसे फॉलो करके आप जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं
step 1.
UP Birth Certificate Online Registration
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको सबसे पहले General Public Signup पर क्लिक करे और आपके सामने SIgn Up करने के लिए आजाएगा !
इस फॉर्म में जो जो डिटेल्स माँगा गया है उसे भरे और Register पर क्लिक करे !
यदि आप फॉर्म को नहीं भारपरहे है तो नीचे comments करदेना !
Step 3.
Online Registration-birth का कुछ Message इस प्रकार से आएगा !
जो कि आपके E-mail पर भेजा जाता है !
आपको अपना E-mail ओपन कर उसे activate your account पर क्लिक करे !
यहाँ पर आपको UP Birth Certificate Online का जो यूजर आईडी ईमेल के माध्यम से आया था वह user-id आप ऊपर भरे और नीचे आपको अपना कोई स्ट्रांग पासवर्ड बना लेना है!
और नीचे जो कैप्चर दिया है सेम वैसे आपको उसके नीचे वाले बॉक्स में भरकर सबमिट कर दे !
उसके बाद आपका पासवर्ड सेब हो जाएगा और फिर उसी वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें जो आपके पास लॉगइन आईडी ईमेल के माध्यम से आया था वह लॉगइन आईडी और जो पासवर्ड आपने क्रिएट किया था वह पासवर्ड आप उस बॉक्स में फील करके नीचे कैप्चा बॉक्स दिखाई देगा उसे भर के सबमिट कर देना है !
Step 6.
जन्म प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र आप यहीं से बना सकते हैं ! लॉग इन करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा और ऊपर में आपको बर्थ सर्टिफिकेट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे.
अब आपके सामने UP Birth Certificate Online Registration फॉर्म का सारा डिटेल खुल जायेगा
जिसे आप अच्छे से पढ़ कर उससे भरे और भरने के बाद उसे सेव कर दें !
birth certificate online check
सेव करने के बाद बर्थ वाले ऑप्शन में दोबारा जाएंगे और वहां से आपको एक ऑप्शन मिलेगा एप्लीकेशन अंडर सबमिशन उस पर क्लिक करके आप अपने फार्म का स्टेटस देख सकते हैं और नीचे उसके एक ऑप्शन दिखाई देगा रिजेक्ट एप्लीकेशन उस पर क्लिक करके आप अपने फोर्म का स्टेटस यदि किसी कारणवश रिजेक्ट हो जाता है तो आप वहीं से देख सकते हैं .
Birth certificate download
UP Birth Certificate Download
बर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको इस Birth certificate online check वाले लिंक पर आना होगा और बर्थ वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं !
जन्म प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करें | Birth certificate online check स्टेटस कैसे चेक करें और जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें यह सारा डिटेल आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा , यदि नहीं समझ में आया तो आप नीचे कमेंट करें मैं आपको और डिटेल में समझाने की कोशिश करूंगा ||
|| धन्यवाद ||
0 टिप्पणियाँ
Please Don't use wrong words!