UP Old Age Pension Scheme 2021 In Hindi | Check Uttar Pradesh Budhapa Pension Yojana Pensioner List at sspy-up.gov.in | यूपी बुढ़ापा पेंशन योजना लिस्ट
आप सबको पता होगा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है मुख्य रूप से यह हमारे देश में बूढ़े लोगों को दी जाती है जो व्यक्ति बूढ़े हैं उन्हें किसी के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वृद्धा पेंशन से आत्मनिर्भर बन सकते !अपना गुजारा अच्छे से कर सकें !
उत्तरप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021
UP Pension Scheme के लाभ कि बात करे तो इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी दी गई हैं ! Vridha pension को अब आप अपने घर बैठे ही अप्लाई कर सकते है ! Vridha pension योजना का लाभ लेना बहुत ही सरल हो गया है अब इसे सरलता से UP Pension Scheme Online Application Form भर सकते है !
Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme - मुख्य दस्तावेज
- आवेदनकर्ता कि आयु 60 वर्ष से अधिक होना चाहिए
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- किसी भी बैंक का खाताधारक होना चाहिए !
उत्तरप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करे
Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme | उत्तर प्रदेश पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको वृद्धावस्था पेंशन के बेवसाइड पर जाना होगा जिसका लिंक है Old Age Pension
- Old Age Pension के वेव साइड पर वृद्धावस्था पेंशन आवेदन पर क्लिक करे !
- अपनी पूरी जानकारी सही सही भरे !
- सभी दस्तावेज अपलोड करे !
- उत्तर प्रदेश पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म यदि गलत पाया जाता है तो रद्द कर दिया जायेगा !
- इसके बाद सेव फॉर्म पर क्लिक करे !
- फिर इस फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रखले !
- जिससे आप इसका स्टेटस चेक करसकते हैं !
उत्तरप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 | UP Pension Scheme Online Application Form | Vridha pension List UP | Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme | उत्तर प्रदेश पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन
वृद्धावस्था पेंशन योजना के विषय में
.
ऐसे आवेदक जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो तथा जो गरीबी रेखा के नीचे हो या उनकी वार्षिक आय अधिकतम शहरी क्षेत्र में 6056460/- और ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080/- तक हो, योजनान्तर्गत पात्रता की श्रेणी में आते है।
योजनान्तर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष तक के पात्र आवेदक को 70 500/- (रू0 300/-राज्यांश एवं रु0 200/-
केन्द्रांश) एवं 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र आवेदक को 50 500/-(शत-प्रतिशत केन्द्रांश) प्रतिमाह पेंशन धनराशि दी जाती है।
.
आवेदक द्वारा http://sspy-up.gov.in इस पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जाता है।
.
आवेदन हेतु आवेदक की रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, जन्मतिथि/आयु प्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाणपत्र
(वोटर आई0डी0/राशन कार्ड/आधार कार्ड), बैंक पासबुक की , आय प्रमाणपत्र भरना अनिवार्य है।
आवेदक द्वारा भरे गये फार्म में आवेदक की फोटो साइज 20 KB से ज्यादा न हो। तथा अपलोड किये
गये प्रपत्र PDF में 500 KB से ज्यादा न हो।
यूपी वृद्धजन पेंशन योजना स्टेटस की जाँच करें
Check UP Budhapa Pension Yojana Application Status >>
यदि आपने UP Old Age Pension Scheme में ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप इसकी स्थिति को चेक सकते हो। इसके लिए आपको निम्न स्टेप को follow करना होगा !
- उत्तर प्रदेश पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट ( https://sspy-up.gov.in/oap/public_new/UserLogin.aspx ) पर जाना होगा |
2. सिलेक्ट पेंशन स्कीम में आपOld Age Pension Scheme चूज करेंगे
3. उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर दर्ज करेंगे और मोबाइल नंबर उसके बाद सेंड ओटीपी क्लिक करेंगे |
4. और आप के फोन पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी दर्ज करने के बाद कैप्चा फील करके लॉगइन करेंगे और आपका स्टेटस चेक हो जाएगा |
उत्तरप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 कि सूची देखे
- सबसे पहले आपको इससे ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx
- और पेंशन सूची 2021 पर क्लिक करना है,
- Vridha pension चेक करने के लिए अपना जनपद सिलेक्ट करें ,
- फिर अपना विकास खंड सिलेक्ट करें,
- आगे अपने ग्राम पंचायत सिलेक्ट करें,
- और लास्ट में अपना गाव सिलेक्ट करे और
Old age pension up 2020-21,
Beneficiary View Your Pension Details,
sspy.gov.in pension,
Old Age Pension List,
Old Age Pension Scheme Uttar Pradesh 2021 List,
How to View Old Age Pension List,
sspy-cg.gov.in pension,
gram panchayat pension list,
0 टिप्पणियाँ
Please Don't use wrong words!