Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Labor Card Online Registration UP 2021 || श्रमिक कार्ड लिस्ट || How to check labor card - labor card print

UP Shram Card Registration in Hindi

Labor Card Online Registration  :  दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश  के रहने वाले है और  आप Labor Card बनवाना चाहते है Labor Card Online Registration UP 2021 तो दोस्तों यह बहुत ही सरल तरीके से बनवा सकते है क्योकिं यह प्रक्रिया Online Registration स्टार्ट होगया है ! उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड यानी मजदुर कार्ड  को आप इसे श्रमिक कार्ड भी बोल सकते हो !


-:- आवश्यक सूचना -:-

लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिक पंजीकृत श्रमिक के खाते में 1000 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में भेज रही है। जिन श्रमिकों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है वे रजिस्ट्रेशन के बाद वह इस योजना जा लाभ ले पाएंगे !

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP 2021

 

Labor Card Online Registration UP 2021 || श्रमिक कार्ड लिस्ट || How to check labor card - labor card print


 श्रमिक पंजीकरण क्या है? श्रमिक कार्ड योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत के सभी राज्यों के श्रमिकों को दिया जायेगा, यदि आप उत्तर प्रदेश से नहीं है तो उस स्थिति में निचे दी गई अपने राज्य के official वेबसाइट पर जाकर भी योजना हेतु आवेदन कर सकते है | 

Up Shram Vibhag Panjikaran 2021

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण शुरू हो चूका है, इसके लिए आवेदक को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है, आवेदक घर से ही ऑनलाइन श्रम विभाग के पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे.

 श्रमिक कार्ड का उद्देश्य

कुछ मजदुर ऐसे है जो कि सरकार द्वरा चलाई गई योजनाओ का लाभ नहीं मिल पाता लेकिन जब उनके पास  श्रमिक कार्ड होगा तो सरकार द्वारा चलाई जा रही Labor Card( श्रमिक कार्ड ) से लाभ मिल पाएगा !


श्रमिक पंजीयन कार्ड लाभ जो offical Webside पर जाकर सारी जानकारी बारीकी से ले सकते है 

श्रमिक कार्ड लिस्ट,श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP 2021,श्रम विभाग उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन List,श्रमिक पंजीकरण,श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड UP, श्रमिक कार्ड प्रिंट, श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें, labor card list, Labor Card Online Registration UP 2021, Labor Department Uttar Pradesh Registration List, labor registration Shramik Registration Card Download UP labor card print how to check labor card !

Labour card Registretion UP :श्रमिक मजदूर इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं: –

  • कन्या विवाह योजना
  • आवास सहायता योजना
  • विकलांग पेंशन योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • निर्माण कार्य मृत्यु और विकलांगता सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • कौशल विकास तकनीकी योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • सोर ऊर्जा सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • मेधावी छात्र पुरुवर्ण योजना
  • शिशु हितलाभ योजना
  • निर्माण कार्य दल बालिका सहायता योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना

Labor Card Online Registration : कौन कौन Registration कर सकता है -

  • Select
  • अग्निशमन प्रणाली की स्थापना एवं मरम्मत का कार्य
  • अगरबत्ती (कुटीर उद्योग) बनाने वाले कर्मकार
  • आटो चालक
  • इलैक्ट्रिक वर्क
  • ईट भट्ठों पर ईट निर्माण का कार्य
  • कुआँ खोदना
  • कुएं से गाद(तलछट) हटाने का कार्य/डिविंग
  • केटरिंग में कार्य करने वाले
  • कूडा बीनने वाले कर्मकार
  • काच की चूडी एवं अन्य काच उत्पादों में स्व रोजगार कार्य करने वाले कर्मकार
  • खड्डी पर कार्य करने वाले (सूत, रंगाई, कमाई,धुलाई आदि)
  • खैतिहर कर्मकार
  • खिड़की ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई एवं स्थापना का कार्य
  • गैरेज कर्मकार
  • गाडीवान
  • जरेल उटगोता में वो सजटर
  • चौकीदारी (
  • निर्माण स्थल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए)
  • छप्पर डालने का कार्य
  • जनरेटरालाईट उठाने वाले
  • टेन्ट हाउस में काम करने वाले
  • टाईल्स लगाने का कार्य
  • ठेका मजदूर (उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत एवं बोर्ड में कार्यरत आउटसोर्सिंग के कर्मकार एवंम् प व भविष्य निधि योजना में शामिल
  • ठंडे एवं गरम मशीनरी की स्थापना और मरम्मत का कार्य
  • डेयरी पर कार्य करने वाले श्रमिका
  • टोलाबाजा बजाने वाले
  • तांगा/बैल गाडी चलाने वाले
  • दुकानों में काम करने वाले ऐसे मजदूर (जो म्च्थ्वम्प्से आवर्त न हो)
  • दर्जी
  • दरी, कम्बल, जरी, जरदोजी, चिकन कार्य।
  • धोबी
  • नट-नटनी
  • नाई
  • पुताई
  • परिवहन में लगे कर्मकार
  • प्लम्बरिंग
  • पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी, बतख पालन में लतो कर्मकार
  • फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता
  • फुटपाथ व्यापारी
  • फेरी लगाने वाले
  • बड़े यांत्रिक कार्य, जैसे मशीनरी, पुल निर्माण कार्य आदि
  • बटई का कार्य
  • बुनकर कोरी, जुलाहा
  • बेल्डिंग का कार्य
  • बाद प्रबंधन व इसी प्रकार के अन्य कार्य से संबंधित सभी कार्य
  • बाँध, पुल, सड़क का निर्माण या भवन निर्माण के अधीन कोई संक्रिया
  • भडभुजे (मुर्रा चना फोडने वाले)
  • मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य
  • मछुआरा आदि !!

Shramik Panjikaran के लिए पात्रता मानदंड

  • आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • जिन श्रमिकों ने पिछले 12 महीने में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो।

श्रमिक पंजीकरण के दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • नियोजक प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल न .
  • फोटो 
श्रमिक कार्ड प्रिंट कैसे करे ?श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें ?
ऑनलाइन भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट तुरंत View Application से डाउनलोड हो जायेगा |

यह भी पढ़ें :-

श्रमिक पंजीकरण कैसे करे?


श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए श्रम विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं !

जो निम्न प्रकार से हैं :-

  1. सर्वप्रथम आपको श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. इसका दो आधिकारिक वेबसाइट  है !
  3. उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  4. फिर अपना कार्य रोजगार चुनेंगे.
  5.  Next आपको आधार संख्या, अपना मंडल और डिस्ट्रिक्ट, मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे.
  6. ओटीपी दर्ज करें उसे वेरीफाई करें.
  7. उसके बाद अपना सारा डिटेल फील करने होगा.
  8. अपनी फैमिली मेंबर को ऐड करना होगा.
  9. अपना बैंक डिटेल फील करें.
  10. अपनी सारी डॉक्यूमेंट आईडी को अपलोड करना होगा
  11. अब आपको पेमेंट करना होगा.
  12. आपको अपना एप्लीकेशन प्रिंट कर ले .
  13. आवेदन की स्थिति देखे.
  14. वहां से अपना श्रमिक कार्ड प्रिंट कर सकते हैं !

श्रमिक पंजीकरण के लिए आवश्यक निर्देश
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन उत्तर प्रदेश 2021

  • कर्मकार की नवीनतम फोटो अधिकतम 50 KB तक अपलोड करे |
  • Declaration Form को डाउनलोड करें फिर भर के अधिकतम 200 KB तक अपलोड करें तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे | Download :- Declaration Form
  • आधारकार्ड और बैंक की डिटेल्स फॉर्म भरते समय अपने पास रखें और सही डिटेल्स भरें |
  • OTP वेरिफिकेशन और पासवर्ड के लिए मोबाइल नंबर अपने पास रखे |
  • फैमिली की डिटेल्स नामिनी के लिए अपने साथ रखें |
  • अपनी डिटेल्स सही से भरकर आवेदन करें | तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे |
  • आवेदन भरने के बाद 60 रुपया का भुगतान ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन चालान के माध्यम से करें |
  • ऑनलाइन भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट तुरंत View Application से डाउनलोड हो जायेगा |
  • UPSSB में रजिस्ट्रेशन करने के लिए UPBOCW मे रजिस्ट्रेशन पहले से  नही होना चाहिए | UPBOCW में रजिस्ट्रेशन की स्थिति में UPSSB में एप्लीकेशन स्वता निरस्त मानी जाएगी |
  • ऑफलाइन चालान के माध्यम से भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट 48 से 72 घंटे में View Application से डाउनलोड होगा | 
धन्वाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ