Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Pan card kaise banaye | How to apply for pan card 2021 | PAN Aadhar link online-पैन कार्ड कैसे बनाएं

यदि आप यह नहीं जानते कि Pan Card Kaise Banaye? या फिर Pan Card Kya Hai? तो आपको बता दे भारत में परमानेंट अकाउंट नंबर यानि पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है।

आयकर रिटर्न करने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी और यहां तक कि एक बैंक में खाता खोलने के लिए pan card कि जरुरी होता है। इस पोस्ट में हम आपको पैन कार्ड कैसे बनाएं, मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं, Pan Card Kaise Banta Hai इसी तरह की सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देंगे।

Pan card kaise banaye | How to apply for pan card 2021 | PAN Aadhar link online-पैन कार्ड कैसे बनाएं





पैन कार्ड आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट -Pan Card Ke Liye Document


Pan Card बनवाने के लिए निम्न दस्तावेज में से होना चाहिए -

  • Identity Proof
  1. राशन कार्ड,
  2. आधार कार्ड 
  3. वोटर आईडी कार्ड,
  4. पासपोर्ट,
  5. ड्राइविंग लाइसेंस आदि 

  • Address Proof
  1. आधार कार्ड 
  2. राशन कार्ड,
  3. वोटर आईडी कार्ड,
  4. पासपोर्ट,
  5. ड्राइविंग लाइसें
  6. बिजली बिल
  7. लैंडलाइल बिल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
  8. पानी बिल
  9. गैस कनेक्शन कार्ड या बुक
  10. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट


  • Birth Proof

  1. आधार कार्ड 
  2. पासपोर्ट
  3. ड्राइविंग लाइसें
  4. 10th मार्कसीट ,आदि 

 इसे भी पढ़े -: birth certificate online check

Pan card kaise banaye- How to apply for pan card 2021 - online pan card 2021 | पैन कार्ड कैसे बनाएं

Pan card kaise banaye | How to apply for pan card 2021 - online pan card 2021 | पैन कार्ड कैसे बनाएं



आप पेन कार्ड किसी भी पोर्टल से बना सकते है -
जैसे यदि आपके पास CSC का पोर्टल हो , या फिर  NSDL का या UTI से पेन कार्ड बना सकते है !
सबका प्रोसेस एक जैसा होता है !जिसका  Link नीचे आपको मिल जायेगा !
  1. आप NSDL की वेबसाइट पर जाएं। और पेन कार्ड बना सकते है !
  2. आप UTI कि  वेबसाइट पर जाएं। और पेन कार्ड बना सकते है !
  3. आप eFiling के माध्यम से भी बना सकते है !

आज मैं आपको UTI के माध्यम से बताने वाला हू जो बहुत ही आसान है ! इसके लिए आपको official website पर जाना होगा ! https://www.pan.utiitsl.com/PAN/mainform.html

Pan card kaise banaye | How to apply for pan card 2021 - online pan card 2021 | पैन कार्ड कैसे बनाएं


Application Type में New Pan Indian Citizen(Form 49 A) को सिलेक्ट कटे.Category में INDIVIDUAL चूज करे और pan card mode में Both physical PAN Card and e-PAN चुने  और submit  पर क्लिक करे !

3. Title में Shri/smt/kumari में से एक Gender के हिसाब से सिलेक्ट करे.

4.last Name/surname में अपना सरनेम डाले.

5. First Name लिखे.

6. Middle Name .

7.Date of Birth सही सही दर्ज करे.

8. Email आईडी दर्ज करे.

9. Mobile Number दर्ज करे.

10.Address for Communicatio में Residence चुने .

11.Resident State  में UP चुने .

12. Applicant Aadhaar Details में अपना आधार न.और नाम दर्ज करके Next करे !


Personal detail, document detail, contact detail, address detail, other detail, document upload करने के बाद पेमेंट 107 Rupes. करेंगे और या online pan card आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है !

👉  और पड़ने के लिए Click करे.... 

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना है कैसे करें

आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Aadhar PAN Link kaise kare आधार से पैन कार्ड लिंक करने के लिए ई-फाइलिंग वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करें.


PAN Aadhar link online, पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने, PAN Aadhar link status check online, Aadhar PAN Link kaise kare, पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना है कैसे करें, आधार से पैन कार्ड लिंक,


step 1
अपने पैन और आधार को लिंक करने के लिए इनकम टैक्सई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा !

PAN Aadhar link online, पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने, PAN Aadhar link status check online, Aadhar PAN Link kaise kare, पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना है कैसे करें, आधार से पैन कार्ड लिंक, पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना, आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे चेक करें,

अपने पैन और आधार को लिंक करने के लिए इनकम टैक्सई-फाइलिंग वेबसाइट पर जायें

step 2

और Link Aadhar पर क्लिक करे ,

step 2

पेन न . आधार न . और आधार नाम ,मोबाइल न . दर्ज करके लिंक आधार पर क्लिक करे !

और आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक सफलता पूर्ब link हो जायेगा !!


PAN Aadhar link status check online,


यदि आप चाहते कि आपका पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है कि नहीं यह चेक करना चाहते है तो आप इस लिंक पर Click करे !

आधार से पैन कार्ड लिंक, पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना, आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे चेक करें,

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे चेक करें Click Hear 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ